डाकू से हुआ प्‍यार तो 'हसीना' ने थाम ली बंदूक

Update: 2016-05-22 03:25 GMT
बॉलीवुड फिल्म 'डॉन' में जीनत अमान और फिर रीमेक में प्रियंका चोपडा अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए डॉन की गैंग में शामिल हो जाती है. इस दौरान उसे गैंग लीडर से मोहब्बत हो जाती है. कुछ ऐसी ही कहानी है अनारकली की जो भाई की मौत का बदला लेने के लिए डकैतों की गैंग में शामिल हो गई.

भाई की एनकाउंटर में मौत के बाद अनारकली के दिल में हमेशा बदले की आग ही जलती रही. लेकिन दिल का एक कोना ऐसा भी था, जिसे प्यार की तलाश थी. दिल का यही हिस्सा धीरे-धीरे एक डकैत गैंग के सरगना अंजनी मल्लाह के लिए धड़कने लगा.आठवीं तक पढ़ने वाली अनारकली उसके प्यार में ऐसी दीवानी हुई कि उसने अपना घर भी छोड़ दिया और खुले जंगल को ही अपना आशियाना बना लिया.घर छोड़ने के कुछ ही समय के भीतर अनारकली मल्लाह गैंग की सबसे खास सदस्यों में शामिल हो गई. वो न केवल डकैत गिरोह की मदद करती थी. बल्कि डकैती की कई वारदातों में खुद भी शामिल रही.पुलिस का दबाव बढ़ा तो अनारकली और अंजनी सूरत भाग गए. इसके बाद दोनों फिर से तराई अंचल के दादरी पैरा जंगलों में सक्रिय हो गए.दो महीने पहले पुलिस ने गैंग लीडर और अनारकली की मोहब्बत कहें जाने वाले अंजनी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पांच हजार की इनामी अनारकली अलग-थलग पड़ गई थीं.

इसी दौरान पुलिस को जंगल में भटक रही अनारकली के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने बाबुपुर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Similar News