प्रान्तीय पुलिस सेवा संघ की बैठक रविवार को लखनऊ के एसपी पूर्वी दफ्तर में संपन्न हुई. इस दौरान वुमेन पावरलाइन की 1090 सेवा के अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को संघ का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
दरअसल पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश के आईपीएस सेवा में प्रोन्नत हो जाने के कारण अध्यक्ष पद खाली हो गया था.
इसके अलावा अन्य कार्यकारिणी सदस्यों में साहब रशीद खान और हबीबुल हसन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अवनीश कुमार मिश्र उपाध्यक्ष, दिनेश यादव और दिनेश कुमार सिंह महासचिव हैं.
वहीं विनय चंद्रा कोषाध्यक्ष और बबिता सिंह सचिव हैं. इनके अलावा संयुक्त सचिव के रूप में शेष मणि, डॉ राजेश तिवारी है. वहीं चार पदेन सदस्यों में प्रद्युम्न सिंह, सर्वेश कुमार मिश्र, राहुल श्रीवास्तव, अभय कुमार मिश्र प्रमुख हैं.
बैठक में मुख्य रूप से पीपीएस कैडर में सेवा संबंधी समस्याओं पर विचार किया गया. साथ ही तय किया गया कि सभी विसंगतियों को दूर करने के लिए शासन स्तर पर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांग रखेगा. साथ ही प्रभावी पैरवरी के माध्यम से सेवा शर्तों में सुधार लाया जाएगा.