छोटा राजन का शॉर्प शूटर खान मुबारक लखनऊ में गिरफ्तार

Update: 2017-07-22 10:26 GMT
लखनऊः यूपी एसटीएफ के हाथ आज एक बड़ी सफलता लगी है। टीम ने आज छोटा राजन गैंग के शार्प शूटर खान मुबारक को लखनऊ के पीजीआई इलाके से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही शूटर के पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि फिल्म डॉयरेक्टर राज कुमार और हिमेश रेशमियां की हत्या करने की उसकी योजना थी। आरोपी खान मुबारक बड़े भाई जफर सुपारी के कहने पर हत्या की घटना को अंजाम देने आया था।
बता दें कि यूपी एसटीएफ के एसएसपी मनोज तिवारी के नेतृत्व में टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी पीजीआई इलाके से की है। अम्बेडकरनगर के खान मुबारक के भाई खान जफर उर्फ जफर सुपारी मुम्बई में फिल्मी दुनिया में पैसा लगाने का काम करता है। फिलहाल एसटीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटर्वक को तलाशने में जुटी है।
वहीं एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि खान मुबारक जफर सुपारी के कहने पर यूपी आया था, जोकि राजधानी के पीजीआई इलाके छिपा हुआ था। उन्होंने कहा कि शूटर खान मुबारक के ऊपर हत्या और रंगदारी के 2 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज थे। वहीं काला घोड़ा शूटआउट और फरीद तनाशा हत्याकांड में भी इन शूटरों का हाथ होना बताया जा रहा है।
इस तरह आया जरायम की दुनिया में-
खान मुबारक 2006 में फरारी काट रहे अपने भाई जफर खान उर्फ जफर सुपारी के साथ इलाहाबाद में रहता था। तभी हत्या के प्रयास में वो जेल गया जहां उसका संपर्क कई गंभीर आरोपों में गिरफ्तार अपराधियों से हुआ। इसी दौरान वो जफर सुपारी के माध्यम से छोटा राजन गैंग से जुड़ा। वर्ष 2007 में जेल से छूटने के बाद उसने पोस्टऑफिस में लूट की वारदात को अंजाम दिया। 2007 से 2012 तक खान मुबारक इलाहाबाद, प्रतापगढ़, वाराणसी, बरेली की जेलों में रहा।
खान मुबारक पर रंगदारी मांगने, जमीनों की अवैध खरीद-फरोख्त करने व हत्या करने जैसे कई मामलों में केस दर्ज हैं।
 

Similar News