हरदोई में सर्राफ की हत्या कर 12 लाख लूटे

Update: 2017-07-22 02:21 GMT
हरपालपुर कस्बे में दुकान बंद करके शुक्रवार देर शाम घर लौट रहे सराफा व्यापारी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर 12 लाख की नगदी और जेवर लूट लिए। सर्राफ के साथी को भी घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर सर्राफा व्यापारी की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर एसपी जिला अस्पताल पहुंचे।
क्षेत्र के सतौथा निवासी सर्वेंद्र पांडेय (45) की हरपालपुर कस्बे में सराफा की दुकान है। बताया गया देर शाम दुकान बंद कर साथी अवधेश के साथ सर्वेंद्र बाइक से घर लौट रहे थे। उनके पास नगदी व जेवर भी थे। कटरा-बिल्हौर हाईवे किनारे कटियारी डिग्री कॉलेज के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने रोकने की कोशिश की। जब वे नहीं रुके तो गोली मार दी। इससे सर्वेन्द्र घायल होकर बाइक से नीचे गिर गए। इस पर बदमाशों ने साथी अवधेश पर भी हमला कर दिया। उसके बाद नगदी व जेवरों से भरा बैग लेकर भाग निकले। करीब 12 लाख रुपए की लूट हुई है। घटना की सूचनापाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां सर्वेन्द की मौत हो गई। अवधेश का इलाज चल रहा है। अस्पताल पहुंचे एसपी ने पूरे मामले में सघनता से जांच के आदेश दे दिए हैं। 

Similar News