पत्नी से झगड़े के बाद बसपा नेता के बेटे ने दी जान, तीन महीने पहले हुई थी शादी

Update: 2017-07-19 02:48 GMT
 कन्नौज में बसपा नेता के जवान बेटे ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की शादी तीन माह पहले हुई थी. परिजन आत्महत्या का कारण पत्नी से हुआ विवाद बता रहे हैं.
बसपा नेता के पुत्र की मौत की जानकारी मिलते ही जिले के कई पार्टी के नेता मौके पर सांत्वना देने पहुंचे. बसपा के कन्नौज के पूर्व कोषाध्यक्ष कंचन जाटव तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में रहते हैं. उनके जवान बेटे कन्हैया की तीन माह पहले शादी हुई थी.
शादी के बाद से ही पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. यह देख पिता कंचन ने अपने बेटे को पास के कस्बे गुरसहायगंज में घर दिलवा दिया, लेकिन वहां भी पति-पत्नी में झगड़ा बंद नहीं हुआ.
मंगलवार सुबह वह गुस्से में घर आया और दुपट्टा लेकर घर से निकल गया. करीब एक घंटे बाद परिवार वालों को उसकी मौत की खबर मिली. पहले तो परिवार वालों को हत्या का शक हुआ, लेकिन जब पति-पत्नी के झगड़े की बात पता चली तो वह भी आत्महत्या की बात कर रहे हैं.

Similar News