लखनऊ: अखिल भारतीय बहुभाषीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवीन दुबे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है ।
श्री दुबे ने बताया कि रायबरेली हत्यकाण्ड पर योगी की चुप्पी और स्वामी प्रसाद मौर्य की बेतुकी बयानबाज़ी से समस्त ब्राह्मण समाज आहत है और योगी सरकार के खिलाफ है ।
अपने समाज की हत्या कराकर राष्ट्र निर्माण की बात करना कौन चाहेगा ?
योगी सरकार इस मुगालते में है कि ब्राह्मण उसे वोट नही देंगे तो उसकी भरपाई अन्य समाज से हो जाएगी तो ये उनका भ्रम है जो जल्दी ही टूटेगा ।
नवीन दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री जो भी होता है वो चुनाव तो राजतंत्र के आधार पर जीत ही लेता है लेकिन अगर योगी के खिलाफ उनको दस हजार वोट भी मिलते हैं तो ये योगी सरकार की नैतिक पराजय होगी ।
रिपोर्ट- योगेन्द्र मिश्र लखनऊ