फैजाबाद: कांवड़ियों से भरी जीप पलटी, 42 श्रद्धालु घायल

Update: 2017-07-18 13:01 GMT
अयोध्या क्षेत्र में कांवड़‌ियों से भरी मैज‌िक जीप अन‌ियंत्र‌ित होकर पलट गई। इस हादसे में 42 कांवड़‌िए घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को श्रीराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताब‌िक घटना अयोध्या गोंडा सीमा पर ड्रीमलैंड होटल के पास हुई। हादसे में घायल चार गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर क‌िया गया है।

Similar News