उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती रात पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा की. कांवड़ यात्रा की विशेष सुरक्षा का आदेश अधिकारियों को दिया गया है.
उत्तराखण्ड के हरिद्वार में भी सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. कांवड़ यात्रा की वजह से यहां पहले से ही सुरक्षा में उत्तराखंड के जवान तैनात हैं, लेकिन अब निगरानी पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है. आतंकी हमले के बाद बम निरोधक दस्ते ने कई घाटों पर चेकिंग की.
आतंकियों ने गुजरात के श्रद्धालुओं को निशाना बनाया है जिसके बाद गुजरात में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इन सबके बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज दिल्ली में सुबह दस बजे अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा इंतजामों पर बैठक बुलाई है.