संसद के विशेष सत्र में जाने पर कल फैसला लेगी सपाः नरेश अग्रवाल

Update: 2017-06-30 02:18 GMT
वस्तु एवं उत्पाद कर (जीएसटी) लागू होने के मौके पर संसद के विशेष सत्र में शामिल होने को लेकर सपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।प्रो. रामगोपाल यादव के जन्मदिन पर अायोजित समारोह में हिस्सा लेने सैफई पहुंचे सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश अग्रवाल ने एजेंसी से फोन पर बातचीत में कहा कि सत्र में जाएंगे या नहीं, इसपर शुक्रवार को फैसला करेंगे। सपा जीएसटी का विरोध करती है और वह इसकी पक्षधर नहीं है । इसलिए हमें पूर्ण विपक्ष की भूमिका अदा करते हुए प्रो.रामगोपाल व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में एकजुट होकर केंद्र और प्रदेश सरकर के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत करनी चाहिए। 

Similar News