लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा का दूसरा दिन, सदन में बोल रहे हैं गृह मंत्री शाह
'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में चर्चा का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे चर्चा का जवाब देंगे। बता दें कि सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि अब भारत पाकिस्तान को आतंकी हमले पर डोजियर नहीं भेजता, बल्कि कार्रवाई करता है। वहीं, विपक्ष की तरफ से गौरव गगोई ने रक्षा मंत्री पर गोलमोल जवाब देने और तथ्यों से दूरी बनाने का आरोप लगाया।
पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा: शाह
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कल वे (कांग्रेस) हमसे पूछ रहे थे कि आतंकवादी कहां से आए और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। बेशक, यह हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि हम सत्ता में हैं। मुझे बहुत दुख हुआ कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे। वे क्या कहना चाहते हैं? किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा?'
कारतूसों की FSL रिपोर्ट पहले से ही तैयार थी: शाह
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'NIA ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें खाना पहुंचाने वालों को हिरासत में लिया था। जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे, तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तीन लोगों के रूप में हुई। आतंकी हमले के कारतूसों की FSL रिपोर्ट पहले से ही तैयार थी। कल तीनों आतंकवादियों की राइफलें जब्त कर ली गईं और उनका FSL रिपोर्ट से मिलान किया गया। कल चंडीगढ़ में आगे की जांच की गई, उसके बाद पुष्टि हुई कि ये तीनों वही थे जिन्होंने आतंकी हमला किया था।'
मैं उस दृश्य को कभी नहीं भूल सकता: शाह
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'पहलगाम हमले के तुरंत बाद मैंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी। मैंने अपने सामने एक महिला को खड़ा देखा, जो अपनी शादी के 6 दिन बाद ही विधवा हो गई थी, मैं उस दृश्य को कभी नहीं भूल सकता। मैं आज सभी परिवारों को बताना चाहता हूं कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन लोगों को भेजने वालों को मारा, और आज हमारे सुरक्षा बलों ने उन लोगों को भी मारा जिन्होंने हत्याएं की थी।'
गृह मंत्री ने विपक्ष पर कसा तंज
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, 'मुझे अपेक्षा थी कि जब वे पहलगाम आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे इससे खुश नहीं हैं।'
'सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव पर कहा, 'ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान और जिबरान, ये तीनों आतंकवादी भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए। सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था। अफगान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का आतंकवादी था। और जिबरान भी ए-ग्रेड का आतंकवादी था। बैसरन घाटी में जिन्होंने हमारे नागरिकों को मारा था, वह ये तीनों आतंकवादी थे और तीनों मारे गए।'
'हिरासत में रखे गए लोगों ने आतंकियों की पहचान की'
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए। जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की।'
'संयुक्त ऑपरेशन में मारे गए पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकी'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में, भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।'
लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान जम्मू-कश्मीर में हुए एनकाउंटर में मारा गया है। उन्होंने कहा कि सुलेमान के अलावा जिब्रान और यासिर नाम के आतंकी भी मारे गए हैं। सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का कैटिगरी-1 का कमांडर था।