वरिष्ठ अधिवक्ता बलजीत सिंह 'मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया' के विधि सचिव नियुक्त

Update: 2025-07-30 14:08 GMT



लखनऊ। उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता बलजीत सिंह को 'मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया' का विधि सचिव (लीगल सेक्रेटरी) नियुक्त किया गया है। यह निर्णय काउंसिल के सचिव की अनुशंसा पर लिया गया है।

बलजीत सिंह विधि क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं और पत्रकारों एवं मीडिया संस्थानों से जुड़े कई अहम मामलों में न्यायिक सहायता प्रदान करते रहते हैं। उनकी विशेषज्ञता और अनुभव को देखते हुए काउंसिल ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया का उद्देश्य पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करना, मीडिया की गरिमा बनाए रखना तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में सहयोग देना है। बलजीत सिंह की नियुक्ति से काउंसिल की विधिक रणनीति और भी सशक्त होगी।

नवनियुक्त विधि सचिव ने अपने वक्तव्य में कहा कि वे संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे और मीडिया से जुड़े मामलों में विधिक सहायता हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।

Similar News