बंजर ज़मीन पर कब्ज़े की साज़िश!ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, बोले – बने स्कूल या पंचायत भवन, माफिया नहीं
रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर
हरिशंकरपुर (मुगलसराय)चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हरिशंकरपुर ग्राम सभा की बंजर ज़मीन पर अवैध कब्ज़े को लेकर गांव में तनाव और आक्रोश गहराता जा रहा है। सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से मांग की कि सार्वजनिक ज़मीन को भू-माफियाओं से मुक्त कराकर उस पर स्कूल या पंचायत भवन जैसी जनहितकारी सुविधा बनाई जाए।
ग्रामीणों का आरोप है कि एक स्थानीय व्यक्ति वीरेंद्र राम प्रशासनिक दबाव और पुलिस बल के सहारे इस ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। विरोध कर रहे ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव ने बताया कि यह लगभग एक बीघा बंजर ज़मीन है, जिस पर कब्ज़ा करने के दौरान वीरेंद्र राम ने गोली मारने की धमकी तक दी।
ग्रामवासी ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह मामला उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाया है और उन्हें विश्वास है कि सरकार भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। ओम प्रकाश के अनुसार, यह मामला जिला अधिकारी के संज्ञान में भी है।ग्राम प्रधान हाजी रफीक अहमद ने कहा कि उन्हें इस कब्जे की कोई सूचना नहीं दी गई थी। उन्होंने भी ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया है।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख ग्रामीणों में संतोष चौहान, गुड्डू चौहान, सुनील चौहान, सरफराज अहमद, जितेंद्र चौहान, टुन्नू चौहान, धर्मवीर चौहान, बाबू यादव, वसीम अहमद सहित दर्जनों लोग शामिल रहे। इनका कहना है कि सार्वजनिक भूमि पर निजी कब्ज़ा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसडीएम से जब इस मामले पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अभी तक यह मामला उनके पास नहीं आया है, लेकिन जानकारी मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।ग्रामवासियों की मांग स्पष्ट है – यह ज़मीन गांव की है और गांव के ही काम आए। यहां बने स्कूल, सामुदायिक भवन या कोई जन-सुविधा, लेकिन भू-माफिया को एक इंच भी ज़मीन न मिले।