अखिलेश के इशारे पर आजम देते हैं विवादित बयान

Update: 2017-06-29 08:53 GMT
आजम खां के विवादित बयान पर यूपी के ऊर्जा मंत्री और सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को कहा कि आजम खान अखिलेश यादव के इशारे पर विवादित बयान देते हैं.
उन्होंने कहा कि आजम अपने बयानों के जरिए सरकार को डराने का प्रयास कर रहे हैं. सेना पर आजम खान की टिप्पणी पूरी गलत है. ऐसी टिप्पणी पर देश उन्हें माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि अपने काले कारनामों के सामने आने का आजम को इल्म है. योगी राज में भ्रष्टाचार करने वाले नहीं बचेंगे. भ्रष्टाचार करने वाले नेता, अधिकारी नपेंगे जरूर.
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि विपक्ष सरकार पर टिप्पणी करे, सेना पर नहीं. सेना पर अनर्गल बयानबाजी से सीमा की रक्षा कर रहे जवानों का मनोबल गिरता है. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सेना के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि अपराधियों, बलात्कारियों, भू और खनन माफियाओं को संरक्षण देने वाले शिकंजा कसने से परेशान हैं. वो अशांति फैलाने व बेवजह की बयानबाजी में जुटे हैं.

Similar News