बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। चारा घोटाले के आरोप में घिरे लालू स्पेशल सीबीआई कोर्ट के सामने पेश हुए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक वे पेशी के लिए झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे हैं।
बता दें कि वे और उनका परिवार जमीन खरीद-फरोख्त में हुई घपलेबाजी के आरोपों का सामना कर रहा है। बिहार में बीजेपी के विपक्ष नेता सुशील कुमार मोदी की ओर से लगाए आरोपों के बाद उन्हें और उनके परिवार को गंभीर जांच झेलनी पड़ रही है।