भोजपुरी सिंगर की गला काटकर हत्या की कोशिश, हमलावर की हुई पिटाई

Update: 2017-06-29 02:15 GMT
मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के छोटी रस्तीपुर में 26 वर्षीय भोजपुरी गायिका सोनी सिन्हा के गले पर चाकू से प्रहार कर हत्या का प्रयास किया गया। सरेराह हुई वारदात के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़कर धुनाई की, लेकिन अफरातफरी के बीच वह भाग निकला। आरोपी हलधरपुर थाना के बैलौझा का रहने वाला और गायिका का परिचित बताया जा रहा है।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के सेमरी जमालपुर निवासी सोनी सिन्हा छोटी रस्तीपुर में अपने बहन के घर से रात नौ बजे किसी प्रोग्राम में जा रही थी। इसी दौरान उसका परिचित राहुल नामक युवक आया और गले पर चाकू से प्रहार कर हत्या का प्रयास किया। लोगों ने किसी तरह गायिका को हमलावर के चंगुल से छुड़ाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गायिका की हालत गंभीर बनी है।
लोगों के अनुसार युवक का गायिका के यहां आना जाना था और दोनों साथ काम भी करते थे। हमले से पहले फोन न उठाने को लेकर उसका गायिका से विवाद भी हुआ।

Similar News