बहराइच में शंखनाद की रणनीति तय, हर हाथ तक पहुँचेगा स्वदेशी स्वावलंबन का संदेश

Update: 2025-07-28 10:16 GMT


आनंद गुप्ता/के0के0 सक्सेना

बहराइच। स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान ने रविवार को बहराइच में एक दिवसीय जिला कार्यकारिणी बैठक आयोजित कर स्वदेशी आंदोलन को तेज़ धार देने की रणनीति पर मंथन किया। बैठक में तय हुआ कि आगामी शंखनाद कार्यक्रम के ज़रिए जन-जन तक स्वदेशी उत्पादों का संदेश गूँजेगा और आत्मनिर्भर भारत का बिगुल हर घर में बजेगा।

कार्यक्रम में सबसे पहले स्वदेशी उत्पादों की सूची और एक संकल्प पत्र का विधिवत प्रकाशन किया गया। इसके साथ ही एक जोरदार जनजागरण पत्रक भी जारी हुआ, जिसमें घरेलू व रोज़मर्रा के उपयोग में आने वाले स्वदेशी सामानों की अहमियत पर प्रकाश डाला गया है। मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि यह पत्रक सिर्फ जानकारी नहीं, बल्कि एक विचार क्रांति का दस्तावेज़ है, जो लोगों को विदेशी विकल्पों से हटाकर देसी को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

बैठक में तय किया गया कि शंखनाद कार्यक्रम के तहत सामाजिक और सांस्कृतिक मंचों के ज़रिए गांव-गांव, गली-गली तक यह संदेश पहुँचाया जाएगा कि अब भारत को आत्मनिर्भर बनने से कोई नहीं रोक सकता। कार्यकारिणी सदस्यों ने हुंकार भरी कि स्वदेशी सिर्फ विकल्प नहीं, अब यह हर भारतीय का संकल्प बनेगा।

बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने इस अभियान को राष्ट्रव्यापी जनांदोलन में बदलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ बाज़ार की नहीं, मानसिकता की भी है, और अब हर घर में स्वदेशी को सम्मान दिलाना ही लक्ष्य है।

बैठक में मनीष सिंह, ममता जायसवाल, निशा शर्मा, अशोक रस्तोगी, आयुष जयसवाल, गौरव सिंघानिया, जयन्त सिन्हा, बैजनाथ रस्तोगी समेत तमाम प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

Similar News