यूपी में पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है कानून व्यवस्था : आजम

Update: 2017-06-29 02:10 GMT
रामपुर में सपा कार्यकर्ताओ की बैठक में सपा शासन के पूर्व मंत्री मोहम्म्द आजम खां ने सूबे की भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज बाकी नहीं रह गई है।
अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वह बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रामपुर के तोपखाना रोड पर अपने कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं को संबोधिक करते हुए आजम खां बोले की मौजूदा सरकार ने चुनाव के समय किसानों का कर्ज माफ करने का वायदा किया था पर अब जब किसानों के सामने शर्तें रखीं जा रहीं है।
उन्होंने कहा कि किसान पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहे हैं। जिससे वर्तमान सरकार की वादा खिलाफी साबित हो जाती है। सूबे की सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात कही थी। पर कुछ मुख्य सड़कों को छोड़ दें तो कोई भी सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी है। उन्होने कहा कि हरियाणा की ट्रेन की घटना इंसानियत के खिलाफ है और यह सरासर भाजपा की नाकामी का परिणाम है। चाहे केन्द्र की सरकार हो या सूबे की, भाजपा ने दिलों में दूरियों को बढ़ावा ही दिया है और भाई-भाई के रिश्तों में दरार डालने का काम किया।
भाजपा पर अपने प्रहार को और तीखा करते हुए आजम बोले कि मौजूदा समय में प्रदेश में कानून व्यवस्था तो पूरी तरह से ध्वस्त है, पूरे प्रदेश में लूट, डकैती, चोरी, बलात्कार, हत्या व अपहरण की वारदातें हो रहीं हैं। जिन्हे रोकने में भाजपा पूरी तरह से विफल साबित हुई है। इस दौरान उनके साथ सपा विधायक अबदुल्ला आजम और नसीर अहमद खां भी मौजूद रहे।

Similar News