शिवपाल के निशाने पर अखिलेश संग मायावती, बड़ा झटका देने की तैयारी

Update: 2017-06-28 16:29 GMT
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व जसवंत नगर सीट से विधायक शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर से अपने भीतीजे अखिलेश यादव को बड़ा शॉक देने की फुल तैयारी में लगे पड़े हैं।
लेकिन इस बार सबसे अनोखी बात ये है कि शिवपाल के निशाने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ-साथ बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती भी होगी।
जहां भाजपा को शिकस्त देने के लिए मीरा कुमार के नाम पर अखिलेश और मायावती अपना समर्थन दे चुके हैं तो वहीं शिवपाल फिर भतीजे के खिलाफ जा रहे हैं।
ऐसी कयास लगाए जा रहा हैं कि इसके लिए शिवपाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से गुपचुप तरीके से मुलाक़ात की है। इसके कई मायने देखे जा रहे हैं। इस मुलाक़ात को कई लोग सपा की बड़ी हार भी मान रहे हैं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद भी समाजवादी पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। आये दिन सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लेकर बयान देते आये हैं। शिवपाल यादव ने इसी बीच सीएम योगी से मुलाक़ात की जिसके बाद कई कयास लग रहे हैं।

राष्ट्रपति चुनाव में शिवपाल भाजपा के संग
शिवपाल और योगी के मुलाक़ात से अटकलें लगाई जा रही है कि चाचा कोविंद का साथ देंगे। इस मुलाक़ात से कई लोग डरे हुए हैं तो सीएम योगी के चेहरे पर हमेशा की तरह मुस्कान है।
-आपको बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पहले ही रामनाथ कोविंद के समर्थन का ऐलान कर चुके है अब शिवपाल से भी यही कयास लगाए जा रहे हैं

-समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपीए उमीदवार मीरा कुमार का समर्थन कर रहे हैं।
-अब यह देखना दिलचस्प होगा कि समाजवादी पार्टी किस राष्ट्रपति चुनाव में किस उम्मीदवार के साथ होती है। 

Similar News