आजमगढ़ में बारात में डांस को लेकर खूनी संघर्ष, दो युवकों की हत्या

Update: 2017-06-28 14:25 GMT
आजमगढ़ : मेहनगर थाना क्षेत्र के लौदह ईमादपुर के मुसहर बस्ती मे मंगलवार की रात बारात में नाच को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना अधिक बढ़ गया कि देखते ही देखते दो युवकों की हत्या कर दी गई।
गहनू मुसहर के घर मंगलवार की रात मऊ के महराबंधा मऊ से बारात आई थी। इसमें नाच को लेकर विवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। मौत के घाट उतार दिए गए लोगों में पूर्व प्रधान जितेन्द्र (35) व श्यामप्यारे सरोज (28) हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Similar News