मीरा कुमार के नामांकन से नदारद रहे लालू यादव इन दिनों आखिर हैं कहां?

Update: 2017-06-28 11:24 GMT
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एकांतवास कर रहे हैं. लालू प्रसाद ने अपने आवास पर 23 जून को इफ्तार की पार्टी दी थी. इसके बाद से लालू यादव को ना तो किसी ने देखा है और ना ही वो कुछ खास चेहरों के अलावा किसी से मिले हैं. यहां तक कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार के नामांकन में भी नहीं पहुंचे. जबकि कांग्रेस खेमे का विपक्षी कुनबा और उसके प्रतिनिधि मौजूद थे.
राजनीतिक उथल-पुथल के बीच लालू प्रसाद एकांतवास कर रहे हैं. ईद के दिन हर वर्ष लालू के यहां मुस्लिम भाइयों का तांता लगा रहता था और लालू दरबार ईद के दिन सबके लिए खुला रहता था. वो दरवाजा इस बार कुछ खास लोगों के लिए ही खुला या यों कहें कि लगभग बंद रहा.
लालू प्रसाद ईद के दिन कई जगहों पर मुबारकबाद देते रहे हैं, लेकिन इस साल उनका इस दिन भी एकांतवास जारी रहा. इसके इतर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.
इसके अलावा जिस यूपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार के लिए लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर बयानों के तीर छोड़े, उनके नामांकन में नहीं गये. चर्चा है कि लालू कि तबियत नासाज है.
लालू यादव को चारा घोटाले के एक मामले में गुरुवार को रांची की सीबीआई अदालत में पेशी है. अब देखना ये है कि लालू यहां उपस्थित होते हैं या फिर उनका एकांतवास जारी रहता है.

Similar News