मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक बार फिर पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. दरअसल हमला उस समय हुआ जब गोकशी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को गौवंश के साथ हिरासत में ले लिया.
तीनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर अचानक हमला बोल दिया. भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव किया और पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की. इस पथराव में कई लोग घायल भी हुए है. इस बीच भीड़ ने तीनों युवकों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा भी लिया और पुलिस हाथ मालती रह गई.
इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस की नाकामी सामने आई है, क्योंकि पहले भी इस तरह के कई मामले हो चुके हैं. इससे पहले गांव शेरपुर और मीरापुर में भी पुलिस पर हमले हो चुके हैं. लेकिन उछ अधिकारीयों के आदेश के बावजूद एक बार फिर पुलिस बिना फोर्स के दबिश देने पहुंची थी. जबकि अधिकारीयों का आदेश है कि गोकशी के मामले में भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जाएं.
फिलहाल आसपास के थानों की पुलिस बल भी मौके पर तैनात कर दिया गया है और आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.