जौनपुर जिले के नगर उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता एवं नगर महामंत्री राधेरमण जायसवाल ने कहा है कि भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा, पूर्व सांसद के आह्वान पर जीएसटी के विरोध में 30 जून दिन को पूरे भारत में उद्योग व्यापार बन्द का आह्वान किया गया है और इसी क्रम में जौनपुर भी बंद रहेगा।
श्री गुप्ता ने आज यहां संवाददाताओं बताया कि हमारे सम्पूर्ण व्यापारी वर्ग ने मूल भावना से जीएसटी का स्वागत किया था, लेकिन वर्तमान में जो व्यवस्था छोटे और मझीले व्यापारी वर्ग पर थोपी जा रही है वह अव्यवहारिक, घातक और व्यापार विरोधी है जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।