जौनपुर - नेवढ़िया थाना के एसओ और एस आई को सूचना मिली कि हरेया गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों मे झगड़ा होने की गुंजाइश है। इस सूचना के बाद जैसे ही हरेया गाँव पहुंचे और शांति बनाने की कोशिश की तभी एक पक्ष के राय साहब सिंह और उनके परिवार के लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया । पुलिस जवान की तो छोड़िए, एस ओ और एस आई को दौड़ा – दौड़ा कर पीटा । एस ओ और एस आई किसी तरह जान बचा कर वहाँ से भागे। इसमें एस आई चन्दन कुमार की हालत ज्यादा खराब है । उन्हें हॉस्पिटल मे ऐडमिट कराया गया । इसके बाद इस घटना की सूचना बड़े अधिकारियों को दी गई । उनके आदेश पर कई थानो की पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचे, तब तक राय सिंह अपने दबंग घर वालों के साथ फरार हो चुके थे ।