ईद मुबारक: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद,मस्जिदों में जुटी भीड़

Update: 2017-06-26 02:09 GMT
आज पूरे देश भर में ईद-उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। रविवार की शाम चांद दिखते ही मुस्लिम समाज के लोग खुशी से झूमने लगे। यूं तो सऊदी अरब में एक दिन पहले चांद देखे जाने की जानकारी यहां के लोगों को मिल चुकी थी। लेकिन लोग अपने यहां ईद का चांद देखने का एहतराम करना चाहते थे। चांद दिखने के साथ ही तय हो गया कि ईद का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा।
देश के हर शहर में लोग मस्जिदों में नमाज अता के लिए पहुंच गए हैं और नमाज अता के बाद वे एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद देंगे। पूरे दिन मिठाई और तोहफों का सिलसिला चलता रहेगा। लोग एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देंगे।
चांद दिखते ही रमजान का पवित्र महीना 29 रोजे के साथ समाप्त हो गया। एक ओर जहां लोगों को चांद देखने के बाद ईद की खुशियां मय्यसर हुई तो बरकत का महीना रमजान के विदा होने का गम भी दिखा। चांद की रात को लैलतुल जाइजा यानी इनाम की रात कहते हैं। 

Similar News