अयोध्या -भगवान जगन्नाथ पुरी के तर्ज पर गत बर्षो की भांति अयोध्या के दर्जनों मंदिर से घंटे घंटियालो व बाजे गाजे के साथ धूम-धाम से निकली भगवान की रथ यात्रा।अषाढ़ शुक्ल पक्ष की दूतिया तिथि को अयोध्या के लगभग सभी मंदिर के भगवान को रथ पर सजा कर रामघाट होते हुए मां सरयू का दर्शन कर पुनः मंदिर में विराजमान कर दिया जाता हैं।
अयोध्या रामकोट जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा बडे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता हैं।मणिराम दास छावनी,दशरथ महल बडा स्थान,राम कचेहरी,कनक भवन,रंग महल, सहित दर्जनों मंदिर से निकाली गयीं भगवान की रथ यात्रा।