आने वाली सरकार मे गायों के लिए चारे का इंतजाम करेंगे – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-16 07:22 GMT

मैनपुरी के करहल विधानसभा के आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाली अपनी सरकार मे हम इस प्रदेश की गायों के लिए चारे का भी प्रबंध करेंगे। क्योंकि हमे पता चला है कि चारे के अभाव मे गरीब लोग या तो गाय पालते नहीं, यदि पालते हैं, तो जब तक वह दूध देती है, तभी तक खिलाने – पिलाने की हैसियत मे रहते हैं, इसके बाद उन्हे छोड़ देते हैं, जिन्हे पकड़ कर कत्लखाने वाले ले जाते हैं। ऐसा न हो इसलिए हमने इस पर विचार किया है। अब कोई भी गाय प्रदेश मे भूखी और प्यासी नहीं मारेगी ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News