वकीलों ने बीजेपी को समर्थन देने का किया ऐलान

Update: 2017-02-16 03:25 GMT
लखनऊ : यूपी में अधिवक्ताओं के एक बड़े गुट ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. लखनऊ सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव और पूर्व उपाध्यक्ष नृपेंद्र पांडेय ने कहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मोदीजी के काम से खुश हैं. क्यों कि पीएम देश के हित के लिए कार्य कर रहे हैं न की अपने लिए.
लखनऊ में प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लखनऊ की सभी सीटों के उम्मीदवारों को अपने अधिवक्ता साथियों के साथ मिलकर समर्थन देने का ऐलान किया. उन्होंने बताया की नारी सम्मान को लेकर सरोजनी नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही अधिवक्ता स्वाति सिंह, लखनऊ मध्य विधानसभा सीट के प्रत्याशी बृजेश पाठक, पश्चिम सीट से उम्मीदवार सुरेश श्रीवास्तव, उत्तरी सीट से डॉ नीरज बोरा, पूर्वी सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी आशुतोष टण्डन उर्फ़ गोपाल जी और लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही रीता बहुगुणा जोशी को समर्थन देने का ऐलान किया है. इस मौके पर कई अधिवक्ता और सेन्ट्रल बार के कई पपूर्व पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Similar News