प्रो. राम गोपाल हुए सख्त : पार्टी का आधा कचरा साफ कर चुका हूँ, आधा 11 मार्च के बाद साफ कर दूँगा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल ने आज इटावा सदर विधानसभा की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का आधा कचरा मैं साफ कर चुका हूँ, अभी आधा कचरा बचा हुआ है, उसे 11 मार्च के बाद साफ कर दूंगा। उनकी इस तरह की शब्दावली को लेकर समाजवादी पार्टी के राजनीतिक गलियारों मे तमाम चरचाए हो रही है। सभी कह रहे हैं कि जो लोग पार्टी छोड़ कर चले गए, क्या वे सभी उनकी नज़र मे कचरा थे। और अभी आधे कौन हैं ? जिनहे वे कचरा कह रहे हैं और चुनाव बाद साफ करने की धमकी दे रहे हैं ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव