लखनऊ, टेढ़ी पुलिया पर अनुराग भादरिया और प्रो. अभिषेक के समर्थन मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने मोदी द्वारा किए गए मेट्रो पर तंज़ का जवाब देते हुए कहा कि मोदी लगभग 20 साल गुजरात के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन गुजरात के कितने शहरों मे उन्होने मेट्रो चलवाई। जहां तक मेरा सवाल है, मैंने अपने पहले ही कार्यकाल मे लखनऊ को मेट्रो शहर बना दिया। इतना ही नहीं, कानपुर, इलाहाबाद एवं उनके खुद के संसदीय क्षेत्र बनारस मे भी मेट्रो काम की पूरी भूमिका बना दी। आने वाली सरकार मे प्रदेश के 6 शहरों मे हम मेट्रो चला कर मोदी को दिखा देंगे। दिल्ली मे जो मेट्रो चल रही है, वह भी कांग्रेस की देने है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव