महिलाओं को हम नौकरियों मे आरक्षण देने जा रहे हैं – डिम्पल यादव

Update: 2017-02-12 11:09 GMT

सीतापुर की हरगाँव विधानसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की धर्मपत्नी एवं कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि आपने वाली सरकार मे हम महिलाओं को भी आरक्षण देने जा रहे हैं। हमने तय किया है कि हर नौकरी मे महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देंगे । हम पहले भी मजबूत थे, लेकिन अब साइकिल के हैंडल पर हाथ आ गया है,इसकी वजह से सायकिल तेज चलेगी । आपके जेहन मे ओनली अखिलेश ही रहना चाहिए । इस प्रदेश मे अच्छे दिन तो नही आए, लेकिन आपको एक अच्छा सीएम जरूर मिल जाएगा। उत्तर प्रदेश मे विकास को रफ्तार देने के लिए सायकिल वाला बटन दबाना मत भूलना । इस प्रदेश के किसानों के विकास के लिए डेरी, मंडी का हर क्षेत्र मे बनवाई गई है। यह चुनाव उत्तर प्रदेश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। इस भाषण का कानों सुना हाल तुरंत हमारे संवाददाता शेखर यादव ने सुनाया ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News