फ़ैज़ाबाद, गौरव दूबे को भाजपा पक्ष मे अपनी दलील देने के कारण बौखलाए समाजवादी कार्यकर्ताओं ने उसकी दो दिन बाद जम कर पिटाई कर दी है। 22 वर्षीय गौरव दुबे रौहरी गाँव का रहने वाला है। यह हैदरगंज थाना के अंतर्गत पड़ता है। उसे तारुन के सरकारी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। इस संबंध मे जब जनता की आवाज ने वहाँ के निवर्तमान विधायक अभय सिंह के समर्थकों से बात की, तो उन्होने इस बात से इंकार किया। उन्होने कहा कि यदि बहस के ऊपर उसकी पिटाई करनी होती, तो उसी दिन कर देते। इसी कारण पुलिस ने भी उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव