अमिताभ ठाकुर को भी राजनीति भाई, नहीं करेंगे आईपीएस की नौकरी

Update: 2017-02-11 08:01 GMT

मुलायम सिंह के कारण प्रकाश मे आए वरिष्ठ आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आखिर कर उनके मन मे क्या चल रहा है, यह आज साफ कर ही दिया। उन्होने यह तय कर लिया है कि वे 2019 के पहले नौकरी छोड़ कर सक्रिय राजनीति मे आ जाएंगे । जिस दल की तरफ उनका इशारा है,वह भी साफ है, लेकिन वे राजनीति मे आने के पहले उनको टिकट मिलेगा, यह पक्का कर लेंगे । इसकी जानकारी उन्होने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से दी है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News