समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह आज अपने भाई एवं जसवंत नगर से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह अपनी चुप्पी तोड़ेंगे। उनकी सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए शिवपाल ने तमाम इंतजाम किए हैं। अपने सभी समर्थकों को भीड़ जुटाने मे लगाया गया है। ताखा के एसएस मेमोरियल महाविद्यालय मे आयोजित इस सभा को लेकर जवानी जिंदाबाद वाले भी अपनी नज़र गड़ाए हुये हैं। इसी सभा से निश्चित हो जाएगा कि उन्हे सपा की रैलियों मे बोलने के लिए आमंत्रित करना है या नहीं। लेकिन इटावा और जसवंत नगर के लोग इस सभा अपने मन मे चल रहे कुछ सवालों का जवाब सुनना चाहते हैं। जो उनके मन घुमड़ रहे हैं। जो उन्हे सोने नहीं देते हैं। जो उठते-बैठते उन्हे परेशान करते हैं।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव