नेताजी पर होने वाले मुहजबानी हमलो से मुझे बहुत पीड़ा होती है – शिवपाल सिंह यादव

Update: 2017-02-09 09:50 GMT

इटावा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अधिकृत प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के दिवरासईतुरैया,चंदेठीरौरा और नगरिया यादवान आदि गावों मे घर –घर गए, लोगों को अपने पक्ष मे मतदान की अपील की। इसके साथ ही उन्होने हर गाँव के बाहर या किसी के दरवाजे के बाहर जहां अधिक जगह थी, वहाँ नुक्कड़ सभाएं की। अपनी हर नुक्कड़ सभा में मौजूद गाँव वालों से 19फरवरी को होने वाले मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की।

अपनी नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैंने हमेशा गलत कार्यों का विरोध किया है। भूमि कब्जाने का मामला हो या अवैध रुप से शराब बेचने का मामलामैंने सभी गलत कामों का विरोध किया और उसका परिणाम क्या हुआ यह आपको पता ही है। उसी दिन से नेताजी और मुझ पर जबानी हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं नेताजी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता। सारी जिन्दगी नेताजी का आदेश मानता रहा हूं और मरते दम तक नेताजी का साथ निभाउंगा तथा आदेश मानता रहूंगा।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News