Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद में डेंगू से तीन और की मौत, अब भी बेपरवाह बना है सरकारी अमला!

बारिश और बाढ़ के बाद आई मच्छरों की फ़ौज अब संगम के शहर इलाहाबाद के लोगों की ज़िंदगी पर मौत बनकर झपट्टा मार रही है. स्टेट लेवल के होनहार तैराक हर्षित यादव की मौत के बाद पिछले चौबीस घंटे में यहां डेंगू की वजह से तीन और लोगों को अपनी ज़िंदगी से हाथ धोना पड़ा है.

3 Dengue Death- 01 3 Dengue Death- 09 3 Dengue Death- 08

डेंगू की वजह से मरने वालों में राजापुर इलाके की सात साल की एक बच्ची और कौशाम्बी व चित्रकूट से रेफर होकर आए दो मरीजों की मौत हो गई है. तीनों का इलाज शहर के अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा था. पिछले चौबीस घंटों में हुई तीन मौतों के साथ इलाहाबाद में डेंगू से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर चार हो गई है. दो दिन में चार मौतों के बाद सरकारी अमला अब जाकर हरकत में आया है.

Next Story
Share it