Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > इलाहाबाद में डेंगू से तीन और की मौत, अब भी बेपरवाह बना है सरकारी अमला!
इलाहाबाद में डेंगू से तीन और की मौत, अब भी बेपरवाह बना है सरकारी अमला!
BY Suryakant Pathak9 Sep 2016 1:25 AM GMT
Suryakant Pathak9 Sep 2016 1:25 AM GMT
बारिश और बाढ़ के बाद आई मच्छरों की फ़ौज अब संगम के शहर इलाहाबाद के लोगों की ज़िंदगी पर मौत बनकर झपट्टा मार रही है. स्टेट लेवल के होनहार तैराक हर्षित यादव की मौत के बाद पिछले चौबीस घंटे में यहां डेंगू की वजह से तीन और लोगों को अपनी ज़िंदगी से हाथ धोना पड़ा है.
डेंगू की वजह से मरने वालों में राजापुर इलाके की सात साल की एक बच्ची और कौशाम्बी व चित्रकूट से रेफर होकर आए दो मरीजों की मौत हो गई है. तीनों का इलाज शहर के अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा था. पिछले चौबीस घंटों में हुई तीन मौतों के साथ इलाहाबाद में डेंगू से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर चार हो गई है. दो दिन में चार मौतों के बाद सरकारी अमला अब जाकर हरकत में आया है.
Next Story