फ्रांसीसी राष्ट्रपति पर जाकिर नाइक का भड़काऊ पोस्ट, कहा- दर्दनाक सजा मिलेगी

Update: 2020-10-30 06:26 GMT

इस्लाम पर टिप्पणी को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस विरोध प्रदर्शन की आड़ में जाकिर नाइक अपने भड़काऊ एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ उसके लगातार भड़काऊ पोस्ट आ रहे हैं. जाकिर ने पहले सोशल मीडिया पर फ्रांस के प्रोडक्ट्स को बायकॉट करने की अपील की थी.

अब जाकिर नाइक ने एक और भड़काऊ पोस्ट डाला है. इसमें उसने लिखा, '... लेकिन अल्लाह के दूत को गाली देने वालों को एक दर्दनाक सजा मिलेगी (...But Those who abuse the messenger of allah will have a painful punishment)'

जाकिर नाइक पर भारत में भी लोगों को भड़काने के आरोप लगते रहे हैं. कई एजेंसियों के मुताबिक, भारत में कई लोग जाकिर के भाषणों से रेडिक्लाइज हुए हैं.

Similar News