दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्री सुरक्षित

Update: 2021-03-13 09:23 GMT

दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के C4 डिब्बे में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना कंसरो (Kansro) के पास हुई. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है. घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई. आग लगने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. मामले में ड्राइवर और गार्ड ने सूझबूझ दिखाई. जैसे ही ड्राइवर को सूचना मिली की ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई है, उसने तुरंत ट्रेन रोक दी.


ट्रेन कांसरो रेलने स्टेशन के पास रोका गया. यहां राजाजी टाइगर रिजर्व और रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. जानकारी के मुताबिक घटना के समय डिब्बे में 30 से ज्यादा यात्री थे. ड्राइवर ने ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाए. इसके बाद तुरंत सी-5 कोच को खाली कराया गया. ड्राइवर की समझदारी के चलते ट्रेन की बाकि कोच को बचा लिया गया. इसके बाद कोच के यात्रियों को दूसरी कोचों में शिफ्ट कर दिया गया और ट्रेन को देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया.

Similar News