हैंडल भी ठीक, दोनों पहिए भी ठीक, पैंडल चलाने वाले भी आए - अखिलेश यादव

Update: 2022-01-14 09:07 GMT


अखिलेश यादव ने कहा कि योगी की 11 मार्च की गोरखपुर टिकट है, लेकिन आप (बीजेपी से आए विधायकों) के आने से वह आज ही लखनऊ से गोरखपुर चले गए हैं. वह बोले कि बीजेपी में लगातार विकेट गिर रहे हैं. बाबा क्रिकेट खेलना नहीं जानते, अगर जानते भी होते तो भी अब उनसे कैच छूट गया. स्वामी ने कहा जहां वह चल देते हैं सरकार उसी की बन जाती है. लोग 80 और 20 कर रहे थे. रटने के साथ साथ उन्हें गणित का भी अध्यापक रखना होगा, यह 80 सपा के साथ खड़े ही हो गए थे.

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार ने यूपी को बर्बाद कर दिया. उनके पास कोई ठोस उपलब्धि नहीं है. पेट्रोल-डीजल तक इतना महंगा हो गया. तेल कंपनियां 600 फीसदी मुनाफा कमा रही हैं. लोगों को लूटा जा रहा है.

अगर सबका साथ रहा तो सपा गठबंधन 400 सीटें भी जीत सकती है. मौर्य सपा में आए तो उनके खिलाफ पता नहीं कौन से जमाने के केस का वारंट जारी कर दिया गया. 

अखिलेश यादव ने कहा कि अब सपा को कोई नहीं रोक सकता क्योंकि अब साइकल का हैंडल भी ठीक, दोनों पहिए भी ठीक हैं और पैंडल चलाने वाले भी आ गए हैं.

Similar News