साझा संस्कृति मंच ने दी महिला अधिकार कार्यकर्त्री कमला भसीन को श्रद्धांजलि

Update: 2021-09-25 12:46 GMT

वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान

वाराणसी  

सुविख्यात महिला अधिकार कार्यकर्त्री, कवयित्री और लेखिका कमला भसीन का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे भारत और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में महिला आंदोलन की एक प्रमुख आवाज थीं. उनकी मौत से भारत और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में महिला आंदोलन की आवाज को बड़ा झटका लगा है. कमला भसीन के देहावसान की खबर से काशी में साहित्यकार, समाजसेवी और मानवाधिकार कार्यकर्ता मर्माहत हैं।

वाराणसी में जन सरोकारों की साझा पहल 'साझा संस्कृति मंच' ने शोक प्रस्ताव पारित करके कमला भसीन को श्रद्धांजलि दी, प्रस्ताव में कहा गया कि तेज तर्रार कमला भसीन ने अपनी आखिरी लड़ाई, गायन और जीवन को अच्छी तरह से जीने के जश्न के साथ पूरी की. उनकी कमी हमेशा खलेगी. उनकी साहसी मौजूदगी, हंसी और गीत, उनकी अद्भुत ताकत उनकी विरासत है. हम इसे संजो कर रख सकें यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी .

Similar News