कोतवाली पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, काटे चालान

Update: 2021-04-07 13:49 GMT


बिलारी। शासन प्रशासन के निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस ने चलाये गए सघन चेकिंग अभियान में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के दिए निर्देश दिये गए। कोतवाली पुलिस ने धर्मपुर के पास रामपुर बोर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर अबैध शस्त्र, अवैध शराब आदि की चेकिंग की। वुधवार को दोपहर के समय पुलिस ने बाईकों एवं चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए चालान करने शुरू कर दिए। जिस गाड़ी पर अत्यधिक लोड एवं चार पहिया वाहन पर यदि अंदर मास्क नहीं पहने हुए हैं, तब उनका चालान किया गया। इस क्रम में टाटा मैजिक, यूटिलिटी व अन्य गाड़ियों के कोतवाली पुलिस ने चालान किए एवं एक पिकअप गाड़ी जोकि पशुओं से भरी थी उसका भी चालान कर दिया। अभियान में 40 गाडिय़ों के चालान किए गए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी रामपाल सिंह, एसएसआई प्रभाकर शर्मा, धर्मपाल सिंह, अख्तर अली व योगेश ढाका एवं अन्य कांस्टेबल मौजूद रहे।....... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News