चंदौली : दूसरे चरण के छूटे 1673 फ्रंटलाइन वर्करों को लगा कोविड-19 का टीका
जनपद में कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण के अंतर्गत सोमवार को मापअप राउंड के तहत 1673 फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया गया | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी केन्द्रों पर टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई थी | विभाग ने सभी केन्द्रों पर प्रयाप्त मात्रा में वैक्सीन के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में टीकाकरण किया गया | सीएमओ ने बताया कि आज फ्रंटलाइन वर्करों में राजस्व व पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों को लगा टीका | सोमवार को जिले में 13 केंद्रों पर 30 सत्रों का आयोजन कर फ्रंट लाइन वर्करों 3874 लोगों को प्रतिरक्षित करने के लक्ष्य के सापेक्ष 1673 लोगों को टीकाकरण किया गया |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / एन एच एम डॉ आर बी शरण ने बताया कि आज राजस्व कर्मियों व पंचायती राज के कर्मचारियों के लोगों के टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई थी | साथ ही जिन फ्रंटलाइन वर्कर पूर्व टीकाकरण से छुट गया हैं उन लाभार्थियों का यह अंतिम मौका के तहत टीकाकरण का आयोजन किया गया | साथ ही इस मद्देनजर किसी भी लाभार्थी को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए लाभार्थियों को उनके मोबाइल पर टीकाकरण कोविन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण के स्थान व समय की सूचना एक दिन पूर्व ही दे दी जाती हैं | केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारीयों द्वारा लाभार्थियों को टीका लगवाने पूर्व उनके मोबाइल आया कोविन पोर्टल द्वारा मैसेज चेक एवं आधार कार्ड का सत्यापन करने के उपरांत लाभार्थियों से जानकारी प्राप्त करते हैं | जैसे - यदि एलर्जी, बुखार, रक्त बहने या रक्त पतला करने की कोई दवा ले रहे हैं, या प्रतिरक्षा क्षमता कम है और यदि कोई महिला गर्भवती है या स्तनपान करा रही है इसकी भी जानकारी लेने के उपरांत ही टीकाकरण किया गया |
डॉ आर बी शरण ने बताया कि आज 13 केन्द्रों पर 30 सत्र का आयोजन कर फ्रंट लाइन वर्कर में राजस्व कर्मियों व पंचायती राज्य के कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया | आज टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन – महिला चिकित्सालय डीडीयू में 12 लोगों को लगा टीका ,डिवीजनल रेलवे हॉस्पिटल ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 449 लोगों को लगा टीका, सीएचसी भोगवारा में 56 लोगों को लगा टीका, पीएचसी नियामताबाद में 107 लोगों को लगा टीका ,पीएचसी चहनियां में 49 लोगों को लगा टीका, सीएचसी सकलडीहा में 126 लोगों को लगा टीका ,पीएचसी बरहनी में 19 लोगों को लगा टीका , सीएचसी धानापूर में 93लोगों को लगा टीका,सीएचसी नौगढ़ में 69, पीएचसी चकिया मे 61लोगों को लगा टीका में, पंडित कमला पति कैम्पस चंदौली में 90 लोंगो को लगा टीका , पीएचसी चंदौली में 466 लोंगो को लगा टीका ,पीएचसी साहबगंज 76लोगों को लगा टीका।
रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव