ग्रामीण अंचलों में भी धूमधाम से मनाया मकर संक्रांति खिचड़ी भोज कार्यक्रम

Update: 2021-01-14 13:36 GMT


बिलारी। विकासखंड के दर्जनों गांव में 14 जनवरी 2021 को हिंदुत्व प्रेमी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने परंपरागत तरीके से सामूहिक सहयोग से निर्मित खिचड़ी पकाकर समाज के सभी वर्ग के लोगों को बिठाकर श्रद्धा भाव पूर्वक खिचड़ी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 प्रमुख उत्सव में से एक मकर संक्रांति का उत्सव सामाजिक समरसता एवं खिचड़ी भोज के रूप में मनाया जाता है।

गुरुवार को अमरपुर काशी में आयोजित कार्यक्रम में दिवाकर मार्केट पर राजेश कुमार दिवाकर एडवोकेट ने अपने मार्केट के सामने खिचड़ी चटनी अचार सलाद आदि के साथ आने जाने वाले राहगीर एवं मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के छोटे भैया बहनों को आचार्यों को बुलाकर खिचड़ी वितरित किया। वही विजयपुर सरस्वती संस्कार केंद्र एवं शिव मंदिर पर लाउडस्पीकर से पूरे गांव को आवाज लगाकर सभी का खिचड़ी रूपी सहयोग लेकर कार्यकर्ताओं ने खिचड़ी पका कर पंक्ति शाह बैठाकर सभी को खिचड़ी खिलाया। जिसमें ओम प्रकाश सैनी, सूरज मल सैनी, डोरीलाल, हरि सिंह, कोमल सिंह सैनी का विशेष सहयोग रहा। पीपली शिव मंदिर राजेंद्र प्रजापति, मोनू शर्मा, सत्यवीर सिंह, अमित राघव, जिग्नेश राघव, सफीलपुर शिव मंदिर पर मंदिर कमेटी के द्वारा खिचड़ी का आयोजन हुआ। चेतन मौर्य, विशन पाल मौर्य, लेखपाल सुभाष शर्मा, गोपाल मौर्य, जसवंत मौर्य, निर्मल प्रजापति, सिहारी लद्दा में कश्यप समाज के बंधुओं ने खिचड़ी का कार्यक्रम किया। हम्जापुर शिव मंदिर, हाजीपुर, खाता, शिव मंदिर स्वामी बालक गिरी राम सेवक यादव ने सभी को प्रसाद रूपी खिचड़ी का श्रद्धा भाव से खिलाई गई। इस अवसर पर तहसील प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संदीप कुमार, तेजभान सिंह राघव अपने सभी टीम कार्यकर्ताओं के साथ रहे। प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने विजयपुर गांव में सभी को खिचड़ी के विशेष महत्व के बारे में काफी विस्तार से बताया। इससे छुआछूत की भावना समाप्त होती है, आपसी प्रेमभाव मजबूत होता है। समरसता का भाव पैदा होता है। श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु कल से धन संग्रह की शुरुआत होगी। उसके लिए भी पूरे गांव में प्रमुख प्रमुख लोगों से चर्चा वार्ता की।....... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News