रेलवे ट्रैक में फंसा ट्रक, घंटो रेल यातायात बाधित

Update: 2020-11-12 03:09 GMT

 खबर यूपी के जनपद चन्दौली से है। जहां आज वाराणसी डीडीयू जंक्शन रूट पर हृदयपुर गाव के समीप मानव रहित क्रासिंग पर एक लोडेड ट्रक बिगड़ जाने के कारण उक्त रुट पर ट्रेनों का परिचालन करीब आधे घंटे तक बाधित रहा। परिचालन बाधित होते ही रेल महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में आरपीएफ डीडीयू पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और ट्रैक पर फंसे ट्रक को स्थानीय लोगों की मदद से हटवाया।जिसके बाद उक्त रूट पर परिचालन सामान्य हो सका। मामला डीडीयू जंक्शन के समीप हृदयपुर मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग का है। जहां अपराह्न 2 बजे के करीब रेल ट्रैक पार करते वक्त बालू लदा एक ट्रक बिगड़ गया। ट्रैक पर ट्रक के बिगड़ जाने से वाराणसी डीडीयू रेल रूट पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को किसी प्रकार ट्रैक से हटवाया। जिसके बाद उक्त रेल रूट पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो पाया। इस दौरान ट्रक को हटाने में करीब आधे घंटे का वक्त लग गया और ट्रेनों का परिचालन आधे घंटे तक ठप रहा।

रन्धा सिंह चन्दौली।

Similar News