आईएसओ प्रमाण पत्र के लिए पिंडरा तहसील का निरीक्षण।

Update: 2020-08-10 13:39 GMT


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अधिकारी ने ली जानकारी और निरीक्षण।

वाराणसी/पिंडरा।

पिंडरा तहसील जनपद में ही नही वरन पूरे प्रदेश में जल्द ही आईएसओ सार्टिफिकेट प्राप्त करने वाला तहसील होगा। इसके लिए सोमवार को दिल्ली की संस्था द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा निरीक्षण कर गुणवत्ता व अन्य कार्यो का निरीक्षण किया गया।

पिंडरा तहसील के कार्यालय इन दिनों किसी कॉरपोरेट कार्यालय से कम नजर नहीं आता। चाहे वह एसडीएम , तहसीलदार व अन्य कार्यालय हो। सभी को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा चुका है। तहसील परिसर हरा भरा , फरियादियों को सुविधा मुहैया कराने, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ व सुंदर कार्यालय समेत अनेक कार्यो का निरीक्षण आईएसओ प्रमाण पत्र देने वाली दिल्ली की संस्था क्वालटी मैनजमेंट सिस्टम व ओकपेशनल हेल्थ सेफ्टी द्वारा सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (गूगल ड्यू) द्वारा तहसील पिंडरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान तहसील के अधिकारियों व उनके पटल पर कार्य करने वाले कर्मचारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बातचीत कर जानकारी लेने के साथ अभिलेखों को देखा।

इस बाबत एसडीएम मणिकण्डन ने बताया कि लाखो रुपये खर्च कर सभी कार्यालय को अपग्रेड किया गया है। स्तरीय मानक व गुणवत्ता को ध्यान में रखकर कार्य कराया गया है। यदि पिंडरा तहसील को आईएसओ 9001 व आईएसओ 45001 ,2018 का प्रमाण पत्र मिलता है तो वह वाराणसी जनपद को ही नही बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात होगी। क्योंकि पूरे प्रदेश में एकमात्र तहसील पिंडरा को निरीक्षण के लिए चयनित किया गया है।

वही निरीक्षण को देखते हुए रविवार को भी कार्यालय खुले रहे और देर शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Similar News