गैंगस्टर व चेक क्लोनिंग के आरोपी राम आशीष सिंह के आवास,जमीन व वाहनों को प्रशासन ने किया जप्त।

Update: 2020-08-08 15:36 GMT

चन्दौली


खबर यूपी के जनपद चन्दौली से है पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेश पर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मानस नगर इलाके में गैंगस्टर व चेक क्लोनिंग के आरोपी राम आशीष सिंह के आवास,जमीन व वाहनों को प्रशासन ने जब्त कर लिया। मौके पर मौजूद सीओ सदर कुँवर प्रभात सिंह ने बताया कि यह व्यक्ति विगत 10 वर्षों से चेक क्लोनिंग के धंधे में लगा हुआ था। जिसने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद के अलावा वाराणसी व मुंबई के कुछ चेकों की भी क्लोनिंग की थी। उसके पूरे गैंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके विरुद्ध पहले भी गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है और आज इसकी संपत्ति को ज़ब्त किया जा रहा है।इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम मुगलसराय सिप्पू गिरी, सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह, मुगलसराय कोतवाल शिवानंद मिश्रा, अलीनगर थानाध्यक्ष बृजेश तिवारी,उप निरीक्षक राजकुमार पांडेय के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे। अधिकारीगण ने जिलाधिकारी के आदेश पर मकान के सामने डुगडुगी पिटवा कर एक बोर्ड लगवा दिया जिस पर मामले से संबंधित धाराओं का विवरण अंकित है।

रन्धा सिंह चन्दौली।

Similar News