आजमगढ़ में लग रहे ब्लैक पाटरी सामान्य सुविधा केन्द्र का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास

Update: 2020-08-07 17:05 GMT

आजमगढ़

मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ शुक्ला, राज्यमंत्री उदयभान सिंह चौधरी एवं अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, उ0प्र0 सरकार की उपस्थिति में आनलाइन ऋण वितरण कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईसी आजमगढ़ में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद आजमगढ़ में लग रहे ब्लैक पाटरी सामान्य सुविधा केन्द्र का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास भी किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत गोपाल राम, मुनरासराय को मिनिरल वाटर पैकेजिंग हेतु रू0 10 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत चेतन सिंह, कोलघाट को कम्प्यूटर एसे0 हेतु रू0 25 लाख, प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत श्रीमती निधि पाण्डेय, सेमा गोधौरा, जहानागंज को रू0 2 लाख एवं आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत मिथिलेश बरनवाल और मनोज मौर्य के सीसी लिमिट का 20 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण वितरित किया गया।इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, राजेश कुमार यादव अपर सांख्यिकीय अधिकारी, अहमद सरोज कन्सल्टेन्ट तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Similar News