केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को एक ऐतिहासिक पहल की घोषणा की है. 15 अगस्त 2025 से निजी वाहनों (जैसे कार, जीप, वैन आदि) के लिए ₹3,000 का FASTag आधारित वार्षिक पास जारी किया जाएगा. यह पास सक्रिय होने की तारीख से एक वर्ष या 200 यात्राओं, जो भी पहले हो तक वैध रहेगा.
यह सुविधा विशेष रूप से गैर-व्यावसायिक वाहनों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, ताकि राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुगम और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित की जा सके. गडकरी ने बताया कि इस पास के लिए जल्द ही NHAI और MoRTH की वेबसाइट्स और ‘राजमार्ग यात्रा ऐप’ पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे पास का सक्रियण और नवीनीकरण सरल और सुविधाजनक हो सकेगा.
नए पास सिस्टम से क्या फायदा होगा
नई वार्षिक पास नीति का उद्देश्य 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं से जुड़े पुराने मुद्दों का समाधान करना है. एकल डिजिटल लेन-देन के जरिए टोल भुगतान को आसान बनाना, टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम घटाना, भीड़ कम करना और विवादों को खत्म करना इसके प्रमुख लाभ हैं. इस घोषणा से लाखों निजी वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जिससे उनका सफर न केवल तेज होगा बल्कि ज्यादा सहज और तनावमुक्त भी रहेगा.