मौलाना तौकीर रजा समेत 8 उपद्रवियों को पुलिस ने भेजा जेल, 40 अरेस्ट, 2000 पर FIR.
बरेली में हुई हिंसा के मामले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक दिन पहले यानी शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल हुआ था. बरेली की अल हजरत दरगाह के आसपास मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लेकर उतरे. देखते ही देखते यह विरोध प्रदर्शन हिंसक टकराव में बदल गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.