रिपोर्ट : विजय तिवारी
औरैया। थाना फफूंद क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक 7 वर्षीय बच्ची स्कूल तो गई लेकिन निर्धारित समय पर घर नहीं लौटी। बच्ची के गुम होने की सूचना पर थाना फफूंद पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए मामला दर्ज किया और खोजबीन शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देशन में तथा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला शक्ति केंद्र टीम ने अथक प्रयास करते हुए मात्र *1 घंटे के भीतर बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
अपनी बच्ची को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और औरैया पुलिस का आभार जताया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं तथा उपहार स्वरूप भेंट प्रदान कर उसका उत्साहवर्धन किया।
जनता ने पुलिस की इस मानवीय व त्वरित कार्रवाई की जमकर सराहना की और औरैया पुलिस को संवेदनशील व जिम्मेदार बताया। यह घटना मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के प्रति औरैया पुलिस की प्रतिबद्धता का स्पष्ट उदाहरण बन गई।