गुजरात के बहियाल में हिंसा पर सख्त कार्रवाई, उपद्रवियों को घरों से दबिश देकर पकड़ा
रिपोर्ट : विजय तिवारी
गांधीनगर। बहियाल क्षेत्र में उपजे तनाव और पथराव की घटनाओं के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने हिंसा फैलाने और पथराव करने वालों पर शिकंजा कसते हुए कई आरोपियों को उनके घरों से दबिश डालकर गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, उपद्रवियों ने भीड़ को भड़काने के दौरान महिलाओं को ढाल बनाकर घरों में छिपने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दरवाजे तोड़कर उन्हें हिरासत में ले लिया।
हिंसा की जड़ सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट मानी जा रही है। इसके बाद माहौल बिगड़ा और उपद्रवियों ने जमकर पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की। घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान सीसीटीवी कैमरों, वीडियो फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से की गई है। अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है। अधिकारियों ने साफ किया है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, वहीं निर्दोष लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा।
तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और हालात नियंत्रण में हैं।